RRB ALP recruitment 2024: रेलवे में निकली नई भर्ती

Spread the love

RRB ALP recruitment 2024 इंडियन रेलवे ने सरकारी नौकरी के बंपर मौके लाए है भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कुल 5996 पदों की भर्ती निकाली है सरकारी नौकरी चाहने वाले इच्छुक भर्ती के लिए 20 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे आवेदन करने की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 होगी लास्ट डेट के निकल जाने के बाद आवेदन का अवसर नहीं मिलेगा इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी

असिस्टेंट लोको पायलट की भर्तियां इस ट्रेड पर होगी : फिटर इलेक्ट्रीशियन , इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक मिलराइट / मेंटेनेंस मैकेनिक मैकेनिक( रेडियो टीवी ) ,इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ,मैकेनिक मोटर व्हीकल ,वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, कॉयल विंडर मैकेनिक , डीजल हीट इंजन ,टर्नर ,मशीनिस्ट रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मैकेनिक

10th pass +आईटीआई
10th pass +संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा
डिप्लोमा की जगह संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री भी स्वीकार्य होगी
1st stage सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)
2nd stage सीबीटी
3rd stage कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट
4rth stage डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ALP पदों पर भर्ती के लिए दो चरणीय( परीक्षा पहला चरण सीबीटी और दूसरा चरण सीबीटी )कॉमन होगी । फर्स्ट स्टेज
सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा सेकंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा

जानकारी के अनुसार, कंप्यूटर बेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नही होगी जबकि फर्स्ट और सेकंड स्टेज दोनों में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

  • पहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न प्रतिशत अंक हासिल करने होगे :
अनारक्षित श्रेणी 40%
ओबीसी 30%
एससी30%
एसटी 25%
इस टेस्ट में आपको न्यूनतम अंक लाने होंगे नहीं तो आपको यही रोक दिया जाएगा आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकेंगे इसमें आपकी मैथ्स रीजनिंग जनरल साइंस जीके करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे
  • पहले स्टेज की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार दूसरे स्टेज में बैठ पाएंगे यह परीक्षा दो घंटे 30 मिनट की होगी पेपर दो भागों में बटा होगा पार्ट A और पार्ट B

    पार्ट A के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे इस क्वालीफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40% ओबीसी में 30% स को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे पार्ट ए में मैथ्स रीजनिंग जनरल साइंस जीके करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे

    पार्ट B लिखने के लिए 1 घंटे का समय होगा इसमें कुल प्रशन की संख्या 75 होगी पार्ट B क्वालीफाई करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 35% अंक हासिल करने होंगे पार्ट B में ट्रेड सिलेबस के प्रश्न आएंगे
  • तीसरा चरण – सेकंड स्टेज के पार्ट ए में प्रदर्शन और पार्ट बी में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को इसमें बुलाया जाएगा इस चरण में सभी वर्गों के उम्मीदवार को कम से कम 42 नंबर लाने होंगे किसी प्रकार की छूट नहीं होगी
  • आखिरी चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा

OBC and General category – 500 रु
सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेंगे उसके ₹400 लौटा दिए जाएंगे
250 रु एससी, एसटी ,महिला, दिव्यांग के लि
सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके पूरे 250 रुपए लौटा दिए जाएंगे

अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Age limit 18 से 30 वर्ष
salary शुरुआत में 19900 रु
Last date 19 फरवरी 2024

उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट indianRailway.gov.in पर जाए उम्मीदवार होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर भी मदद ले सकते हैं


Spread the love

2 thoughts on “RRB ALP recruitment 2024: रेलवे में निकली नई भर्ती”

Leave a Reply