SBI Clerk Exam: इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा:

Spread the love


SBI Clerk Exam का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर ,SBI ने क्लर्क के एग्जाम का तारिक घोषित कर दिया है। SBI Clerk प्रीलिम्स का एग्जाम 4 पालियों में रखा गया है। एग्जाम 5 ,6 ,11 और 12 जनवरी को रखा गया है। इससे पहले sbi द्वारा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके है , अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड sbi की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

SBI ने क्लर्क एग्जाम के लिए गाइडलांइस जारी कर दिए है ,जिसके तहत अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड परिचय पत्र (आधार कार्ड , वोटर आईडी , पैन कार्ड , ड्राइविंग लइसेंस आदि ) जो आपने फॉर्म भरते समय दिया होगा उसे लेना न भूले ,इसके साथ साथ अपना 2 फोटोग्राफ लेना न भूले जिसे आपने ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड किया था, नहीं तो आपको समस्याओ का सामना करना पढ़ सकता है।

S NO No of tests No of Questions Marks Duration
1 English language 3030 20
2 Reasoning ability 35 35 20
3 Quantitative Aptitude35 35 20
4 Total Question 100 100 60 Minutes

अभ्यर्थियों को कुल 100 प्रश्न दिए जायेंगे प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है , और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक कटे जायेंगे।अभ्यर्थियों को सभी प्रश्नो को हल करने के लिए 60 मिनट यानि एक घंटे का समय दिया जायेगा।

S NOTest NameNo of Quetionsmaximum marksDuration
1General English404035
2Reasoning Ability & Computer Aptitude506045
3Quantitative Aptitude505045
4General Awareness505035
Total190200160 Minutes

SBI Clerk Mains Exam में अभ्यर्थियों को कुल 200 प्रश्न दिए जायेंगे तथा प्रिलिम्स की तरह इसमें भी प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है , और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक कटे जायेंगे। अभ्यर्थियों को सभी प्रश्नो को हल करने के लिए 160 मिनट यानि एक घंटे और 40 मिनट का समय दिया जायेगा।
मैन्स के मार्क्स आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा ,लेकिन इसके बाद भी अभ्यर्थियों को स्थानीय भाषा परिक्षण से गुजरना पड़ेगा ,अभ्यर्थियों को चयन होने के लिए स्थानीय भाषा परिक्षण को क्लियर करना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थियों स्थानीय भाषा परिक्षण क्लियर नहीं कर पाएंगे उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।

English language

  • Reading comprehension,
  • Phrase Replacement,
  • Fillers
  • Connectors,
  • New Pattern Cloze Test,
  • Verb Related Questions,
  • Odd Sentence Out cum Para Jumbles,
  • Inference, Sentence Completion,
  • Vocab Based
  • Paragraph Conclusion,
  • Error Detection

Reasoning ability

  • Coding Decoding
  • दिशा निर्देश,
  • क्रम और स्तम्भ
  • Output
  • Alphabet पर आधारित प्रश्न
  • रक्त संबंध,
  • अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल
  • Machine इनपुट-असमानता
  • Puzzle और Seating arrangement,

Quantitative Aptitude

  • बार ग्राफ, पाया चार्ट
  • HCF और LCM, Profit and Loss, SI और CI, आयु, कार्य और समय पर , गति-दूरी और समय, संभावना, औसत, पुरुषों की संख्या, भागीदारी , क्रमपरिवर्तन और संयोजन, अनुपात और समानुपात, रेलगाड़ियों, मिश्रण और सम्मिश्रण, Pipe and Cisten)।
  • Number Series,
  • अनुमान और सरलीकरण,
  • डेटा पर्याप्तता,
  • Quadratic Equation,

    इस तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट NaukriDin को जरूर विजिट करे।

Spread the love

Leave a Reply