EdCIL recruitment 2024:पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर निकाली भर्ती :

Spread the love

EdCIL recruitment 2024 : भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एडसिल इंडिया लिमिटेड की ओर से पीजीटी के 100 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 15 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन भर सकते है ।

सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एडसिल की ओर से रॉयल गवर्नमेंट ऑफ भूटान के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 100 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन भरना चाहते है वे एडसिल की ऑफिशियल वेबसाइट edcilindia.co.inपर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 निर्धारित की गयी है।

आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15-02-2024
रिक्त पद 100
न्यूतम ग्रेजुएट डिग्री 60%
वेतन 1,40,000
post vacancy monthly remuneration
computer science 281,40,000
physics181,40,000
chemistry 191,40,000
mathematics 351,40,000
Post Educational Qualification maximum age
Computer Science/ICTMaster’s Degree in the relevant field with at least 60% marks. 55 years
physicsMaster’s Degree in the relevant field with at least 60% marks.
55 years
chemistry Master’s Degree in the relevant field with at least 60% marks. 55 years
mathematics Master’s Degree in the relevant field with at least 60% marks.
55 years

कंप्यूटर साइंस/ ICT: 28 पद फिजिक्स: 18 पद केमिस्ट्री 19 पद मैथमेटिक्स: 35 पद

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने बीएड भी उत्तीर्ण किया हो। बीएड कंप्यूटर साइंस/ ICT विषय के लिए मान्य नहीं है।EdCIL PGT Recruitment 2024: वेतनपीजीटी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को रॉयल गवर्नमेंट ऑफ भूटान के अनुसार भूटान के किसी क्षेत्र में पोस्टिंग प्रदान की जाएगी। इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवारों को 1,40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि उम्मीदवार का टेन्योर दो वर्ष के लिए होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।


Spread the love

Leave a Reply